गुजरात : कॉलेज के दो छात्र नदी में डूबे
गुजरात : कॉलेज के दो छात्र नदी में डूबे
वलसाड, 10 जनवरी (भाषा) गुजरात के वलसाड जिले में एक कॉलेज के दो छात्र नदी में नहाने के दौरान डूब गए।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पीड़ित छात्र छह युवाओं के एक दल में शामिल थे।
वलसाड ग्रामीण थाने के एक अधिकारी ने बताया कि तीन युवक अतुल गांव में नहाने के लिए नदी में गए थे जबकि अन्य तीन युवक तट पर बैठे हुए थे।
अधिकारी ने बताया, “ जब वे नदी में डूबने लगे तो उनके दोस्तों ने शोर मचाया। स्थानीय तैराकों ने उनमें से एक को बचा लिया लेकिन दो छात्र डूब गए।”
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान साहिल पटेल और अंकुर परमार के तौर पर हुई है और शवों को नदी से निकाल लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
भाषा नोमान अविनाश
अविनाश

Facebook



