गुपकर गठबंधन की मंगलवार को होने वाली बैठक स्थगित
गुपकर गठबंधन की मंगलवार को होने वाली बैठक स्थगित
श्रीनगर, 28 जून (भाषा) गुपकर गठबंधन (पीएजीडी) के नेताओं की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई सर्वदलीय बैठक पर चर्चा करने के लिए यहां मंगलवार को होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया है।
पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन (पीएजीडी) मुख्यधारा की छह पार्टियों का गठबंधन है, जो जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को बहाल करने की मांग कर रहा है।
गठबंधन की उपाध्यक्ष और पीपुल्स डेमाक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की कुछ पूर्व निर्धारित ‘‘निजी व्यस्तता’’ के कारण बैठक स्थगित कर दी गई है। गठबंधन के प्रवक्ता एम वाई तारिगामी ने कहा, ‘‘गठबंधन की बैठक जो कल होने वाली थी, उसे महबूबा मुफ्ती की निजी व्यस्तता के कारण स्थगित कर दिया गया है।’’
यह बैठक पूर्वान्ह्र 11 बजे गठबंधन के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के आवास पर होनी थी। इससे पहले गठबंधन के प्रवक्ता ने बताया था कि बैठक में प्रधानमंत्री के साथ 24 जून को हुई सर्वदलीय बैठक और गठबंधन के आगे के रास्ते पर चर्चा होगी।
भाषा
देवेंद्र दिलीप
दिलीप

Facebook



