गुरुग्राम: दोस्त की हत्या करने के आरोप में 19 वर्षीय युवक गिरफ्तार

गुरुग्राम: दोस्त की हत्या करने के आरोप में 19 वर्षीय युवक गिरफ्तार

गुरुग्राम: दोस्त की हत्या करने के आरोप में 19 वर्षीय युवक गिरफ्तार
Modified Date: August 22, 2024 / 10:30 pm IST
Published Date: August 22, 2024 10:30 pm IST

गुरुग्राम, 22 अगस्त (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में तीन महीने पहले अपने दोस्त की हत्या करने के आरोप में 19 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मुख्तार नामक आरोपी पर 20,000 रुपये का इनाम घोषित था जिसे बुधवार रात लेजर वैली पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

इसने कहा कि आरोपी बिहार के अररिया का रहने वाला है और यहां मजदूरी करता था।

 ⁠

पुलिस के अनुसार, मृतक मिथिलेश सदाय (28) का शव 20 मई को सेक्टर 28 में लावारिस हालत में मिला था। बाद में, उसके परिवार के सदस्यों ने उसकी पहचान की और उन्होंने पुलिस को बताया कि वह करीब एक सप्ताह से लापता था।

सदाय बिहार के मधुबनी जिले का मूल निवासी था।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम से पता चला कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी।

इसने कहा कि 28 मई को सेक्टर 29 थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपी पर 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

जांच से पता चला कि सदाय की हत्या 13 मई को हुई थी।

सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) वरुण दहिया ने बताया कि पूछताछ के दौरान मुख्तार ने खुलासा किया कि घटना से करीब 20 दिन पहले उसकी मुलाकात डीएलएफ फेज-1 मेट्रो स्टेशन के पास सदाय से हुई थी और दोनों दोस्त बन गए।

दहिया ने कहा, ‘‘जब 13 मई को सेक्टर 28 के चक्करपुर बांध के पास सदाय मुख्तार से मिला था तो उस दौरान वह नशे में था। जब सदाय ने मुख्तार से उसे घर छोड़ने के लिए कहा और उसने मना कर दिया तो दोनों के बीच बहस हो गई।’’

आरोपी के अनुसार, सदाय ने उसे अपशब्द कहे जिसके बाद उसने उसके गले में रूमाल बांधा और उसका गला घोंट दिया। इसके बाद उसने उसका का मोबाइल लिया और मौके से फरार हो गया।

भाषा योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में