गुरुग्राम : नगर निगम के मुख्य अभियंता ने पार्षद, ठेकेदार पर हमले का आरोप लगाया |

गुरुग्राम : नगर निगम के मुख्य अभियंता ने पार्षद, ठेकेदार पर हमले का आरोप लगाया

गुरुग्राम : नगर निगम के मुख्य अभियंता ने पार्षद, ठेकेदार पर हमले का आरोप लगाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : May 18, 2022/12:18 am IST

गुरुग्राम (हरियाणा), 17 मई (भाषा) गुरुग्राम में नगर निगम के मुख्य अभियंता ने पुलिस से शिकायत की है कि मंगलवार को जब वह अपने कक्ष में बैठक कर रहे थे तो एक ठेकेदार और एक पार्षद ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है।

मुख्य अभियंता ठाकुर लाल शर्मा ने कहा कि उन्हें पार्षद ब्रह्म प्रकाश यादव ने धमकी दी थी। यादव ने उन्हें ‘‘उनकी फाइलें रोकने’’ के खिलाफ चेताया था।

उन्होंने शिकायत में कहा, ‘‘17 मई को दोपहर ढाई बजे, जब मैं कार्यालय में बैठक कर रहा था, ब्रह्म प्रकाश यादव, मनीष (ठेकेदार) के साथ अपराध के पूर्व नियोजित मकसद से मेरे कार्यालय पहुंचे।’’

शर्मा ने कहा कि वे जबरन उनके कक्ष में घुसे और गाली-गलौज करने लगे। मुख्य अभियंता ने आरोप लगाया कि यादव ने उन पर कुर्सी फेंकी जबकि ठेकेदार पार्षद को भड़काता रहा।

शर्मा ने शिकायत में कहा, ‘‘मुझे खुद को बचाने के लिए पीछे हटना पड़ा। वह मुझे और मेरे परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देते रहे और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।’’

संपर्क करने पर, पार्षद ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उनका सिर्फ विवाद हुआ था और उन्होंने शर्मा पर हमला नहीं किया।

सदर पुलिस थाने के प्रभारी वेद प्रकाश ने कहा, ‘‘ईमेल के जरिए एक शिकायत मिली है और हम तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं। कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।’’

भाषा सुरभि शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)