गुरुग्राम: फ्लैट में आग लगने से पांच लोग घायल

गुरुग्राम: फ्लैट में आग लगने से पांच लोग घायल

  •  
  • Publish Date - October 29, 2024 / 11:49 PM IST,
    Updated On - October 29, 2024 / 11:49 PM IST

गुरुग्राम, 29 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में एमजी रोड पर स्थित अपने फ्लैट में सो रहे एक सेवानिवृत्त विंग कमांडर और उनके परिवार के चार सदस्य आग लगने से झुलस गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एस्सेल टॉवर के 13वें माले के एक फ्लैट में मंगलवार सुबह आग लग गई, जिस पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को दो घंटे लगे।

उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्यों का एक निजी अस्पताल में इलाज हो रहा है और आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

भाषा योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल