गुरुग्राम : पिता ने ही गोली मारकर की राज्यस्तरीय टेनिस खिलाड़ी की हत्या

गुरुग्राम : पिता ने ही गोली मारकर की राज्यस्तरीय टेनिस खिलाड़ी की हत्या

गुरुग्राम : पिता ने ही गोली मारकर की राज्यस्तरीय टेनिस खिलाड़ी की हत्या
Modified Date: July 10, 2025 / 07:41 pm IST
Published Date: July 10, 2025 7:41 pm IST

गुरुग्राम, 10 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की बृहस्पतिवार को उनके पिता ने ही कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना गुरुग्राम के सुशांत लोक में हुई।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया है और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए प्रकरण की जांच की जा रही है।

 ⁠

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिता ने कथित तौर पर अपनी बेटी पर पांच से अधिक गोलियां चलाईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस की एक टीम घर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।

गुरुग्राम सेक्टर 56 पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया, ‘‘हम परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रहे हैं। जांच चल रही है और जल्द ही तस्वीर साफ हो जाएगी।’’

टेनिस खिलाड़ी का परिवार गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित सुशांत लोक-फेज 2 में रहता है।

भाषा धीरज वैभव

वैभव


लेखक के बारे में