Gurugram Accident Today: गुरुग्राम में बड़ा सड़क हादसा.. डिवाइडर से जा टकराई थार, 5 युवकों की दर्दनाक मौत
इस हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और सभी शवों को बाहर निकाला। घायलों को पुलिस ने नजदीकी अस्पताल भेजा और हादसे की जांच शुरू कर दी।
Gurugram Thar Accident Today || Social Media file image
- तेज रफ्तार थार डिवाइडर से टकराई
- 5 युवकों की मौके पर मौत
- दो घायल, इलाज जारी
Gurugram Thar Accident Today: गुरुग्राम: राजधानी नई दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। यहाँ एक तेज रफ्तार थार कार हाइवे के डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में थार में सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है।
यह हादसा गुरुग्राम के दिल्ली-गुरुग्राम-जयपुर नेशनल हाईवे-48 के एग्जिट 9 पर तड़के 4:30 बजे की घटना है। की घटना है। बताया जा रहा है कि, 4 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि एक की मौत अस्पताल में हुई है। हादसे में एक अन्य गंभीर तौर पर घायल बताये जा रहे है जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।
Gurugram Thar Accident Today: इस हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और सभी शवों को बाहर निकाला। घायलों को पुलिस ने नजदीकी अस्पताल भेजा और हादसे की जांच शुरू कर दी।
Gurugram, Haryana: Five young men died and one was injured when a black Thar, carrying six passengers, lost control due to overspeeding and collided with the exit divider near Jharsa Flyover on the Gurugram-Delhi-Jaipur Highway at 4:30 a.m. The vehicle, bearing a UP registration… pic.twitter.com/c7oxWhUymp
— IANS (@ians_india) September 27, 2025


Facebook


