गुरुग्राम: सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की मौत
गुरुग्राम: सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की मौत
गुरुग्राम, एक सितंबर (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में रविवार तड़के एक कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने से दो छात्रों की मौत हो गई जबकि उनके तीन दोस्त घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा है। दुर्घटना के संबंध में सेक्टर 40 पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
पुलिस के अनुसार सभी पांच छात्र अलग-अलग संस्थानों में पढ़ रहे थे। मृतकों की पहचान ईशान (23) और भव्या (22) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि इशान गुरुग्राम में स्थित ‘नॉर्थकैप यूनिवर्सिटी’ में बीबीए का छात्र था, जबकि भव्य मुंबई से कानून की पढ़ाई कर रहा था।
घायलों में से एक हिमांशी अनेजा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार वह अपने दोस्तों ईशान, भव्या माथुर, वाणी रसवंत और आभा मेहरा के साथ सेक्टर 70 में एक अन्य दोस्त के घर से लौट रही थीं।
जांच अधिकारी उप-निरीक्षक रोहतास ने कहा, ‘तीनों घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। हमने पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया है।’
भाषा योगेश रंजन
रंजन

Facebook



