Haryana Crime News: महिला ने शादी से किया इनकार, एक तरफा प्यार करने वाले आशिक ने खौफनाक वारदात को दिया अंजाम, जानकर चौंक जाएंगे आप
Haryana Crime News: गुरुग्राम में शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर एक महिला को गोली मारे जाने का मामला सामने आया है।
Haryana Crime News/image source, file image
Haryana Crime News: गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर एक महिला को गोली मारे जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, यह घटना 20 दिसंबर की सुबह एमजी रोड पर स्थित एक क्लब में घटी, जब एक व्यक्ति ने विवाह प्रस्ताव को ठुकराने पर 25 वर्षीय एक महिला को गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि उसे गोलीबारी की घटना में घायल हुई एक महिला के बारे में सूचना मिली। उसने बताया कि, महिला एक निजी अस्पताल में भर्ती है, जहां वह शुरू में बयान देने की स्थिति में नहीं थी।
क्लब में काम करती थी मृतका
Haryana Crime News: महिला के पति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी कल्पना (25) गुरुग्राम के एक क्लब में काम करती थी और दिल्ली के संगम विहार निवासी तुषार ने उसे गोली मार दी थी। शिकायत में कल्पना के पति ने कहा कि वह 19 दिसंबर को काम पर गई थी और लगभग रात एक बजे कल्पना ने फोन करके बताया कि उसे गोली लग गई है। शिकायतकर्ता ने कहा, ‘‘लगभग एक महीने पहले तुषार हमारे घर आया, हमसे झगड़ा किया और चला गया।’’ इस घटना के सिलसिले में शिकायत के आधार पर सेक्टर-29 पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
Haryana Crime News: पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान, अपराध इकाई की एक टीम ने संगम विहार के निवासी दो आरोपियों, तुषार उर्फ जोंटी (25) और उसके दोस्त शुभम उर्फ जोनी (24) को उत्तर प्रदेश के बड़ौत से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान तुषार ने खुलासा किया कि उसने लगभग छह महीने पहले कल्पना से दोस्ती की थी और उससे शादी करना चाहता था, लेकिन वह लगातार इनकार कर रही थी।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Gold Price Today 26 December: गोल्ड की तेजी बरकरार, अब 1 लाख रुपये से इतना पार हुआ सोना, खरीदने से पहले जान लें आज की कीमत, कहीं ज्यादा करंट न लग जाए!
- Train Fare Increase Today News: आज से बढ़ गए ट्रेन टिकट के दाम, स्लीपर-एसी में सफर करने वालों को खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे, जानिए रायपुर से मुंबई जाने के लिए अब कितना देना होगा
- Stock Market 26 December 2025: शेयर बाजार में आज तूफान या तेजी की बहार? सेंसेक्स-निफ्टी तय करेंगे निवेशकों की किस्मत, जानिए क्या कहते हैं ग्लोबल संकेत?

Facebook



