गुवाहाटी : इमारत की पार्किंग में लगी आग, कई वाहन क्षतिग्रस्त

गुवाहाटी : इमारत की पार्किंग में लगी आग, कई वाहन क्षतिग्रस्त

गुवाहाटी : इमारत की पार्किंग में लगी आग, कई वाहन क्षतिग्रस्त
Modified Date: February 11, 2023 / 07:40 pm IST
Published Date: February 11, 2023 7:40 pm IST

गुवाहाटी, 11 फरवरी (भाषा) गुवाहाटी में एक व्यावसायिक इमारत की पार्किंग में शनिवार को आग लग गई, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आग क्रिश्चियन बस्ती की सिल्वर स्क्वायर इमारत में पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे लगी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “हमारी टीम और दमकल की तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं तथा आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।”

 ⁠

इमारत को तुरंत खाली करा लिया गया। इमारत में स्थानीय टेलीविजन चैनल का कार्यालय भी है। इमारत में आग लग जाने के कारण कई घंटों तक चैनल का सीधा प्रसारण बाधित रहा।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक, पार्किंग क्षेत्र में एक पुराने वाहन की मरम्मत के दौरान गैस कटर का उपयोग करने से आग लगने का संदेह है।

उन्होंने बताया, “एक वाहन पूरी तरह से जल गया और कई अन्य वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। किसी व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की फिलहाल सूचना नहीं है।”

भाषा जितेंद्र सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में