Gyandev Ahuja Suspended: रामनवमी के दिन मंदिर में ऐसा काम करना पूर्व विधायक को पड़ा भारी, भाजपा ने किया निलंबित, तीन दिनों में मांगा जवाब

Gyandev Ahuja Suspended: रामनवमी के दिन मंदिर में ऐसा काम करना पूर्व विधायक को पड़ा भारी, भाजपा ने किया निलंबित, तीन दिनों में मांगा जवाब

Gyandev Ahuja Suspended: रामनवमी के दिन मंदिर में ऐसा काम करना पूर्व विधायक को पड़ा भारी, भाजपा ने किया निलंबित, तीन दिनों में मांगा जवाब

Gyandev Ahuja Suspended | Photo Credit: IBC24

Modified Date: April 8, 2025 / 05:32 pm IST
Published Date: April 8, 2025 4:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भाजपा ने ज्ञानदेव आहूजा को 'शुद्धिकरण' कृत्य के बाद पार्टी से निलंबित किया और 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया।
  • कांग्रेस ने आहूजा के बयान और कृत्य के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, इसे दलित विरोधी मानसिकता का उदाहरण बताया।
  • आहूजा ने अलवर के राम मंदिर में गंगाजल छिड़ककर 'शुद्धिकरण' किया था, जिससे विवाद पैदा हुआ।

जयपुर: Gyandev Ahuja Suspended भारतीय जनता पार्टी ने अलवर स्थित एक मंदिर के ‘शुद्धिकरण’ को लेकर विवाद में घिरे पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर उन्हें ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया है और तीन दिन में जवाब मांगा है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया। भाजपा के प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने मंगलवार को आहूजा को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘‘भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के निर्देशानुसार आपको तुरंत प्रभाव से भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया जाता है।’’

Read More: Cabinet expansion in Chhattisgarh: 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार!.. इन दो विधायकों को लालबत्ती मिलना लगभग तय, लेकिन रेस में तीन नाम..

Gyandev Ahuja Suspended नोटिस के अनुसार, आहूजा इन आरोपों पर कोई स्पष्टीकरण देना चाहें तो तीन दिन में दे सकते हैं जिसके बाद उनके खिलाफ तदनुसार अग्रिम अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। इसमें यह भी लिखा गया है कि इस मामले में आहूजा के बयान व कृत्य से पार्टी की छवि धूमिल हुई है और उनका कृत्य घोर अनुशासनहीनता की परिधि में आता है। आहूजा ने सोमवार को अलवर के राम मंदिर में गंगाजल छिड़ककर ‘शुद्धिकरण’ किया जहां एक दिन पहले हुए प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस के नेता टीकाराम जूली ने भाग लिया था।

 ⁠

Read More: Amarjit Bhagat on Cabinet Expansion: साय मंत्रिमंडल के विस्तार पर पूर्व मंत्री ने झुनझुना बजाते हुए कसा तंज, कहा- ‘इंतजार में दुबले हो रहे…’ 

भाजपा नेता के अनुसार, कांग्रेस नेताओं को ऐसे समारोहों में शामिल होने का कोई ‘नैतिक अधिकार’ नहीं है, क्योंकि उनके पार्टी आलाकमान ने भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाया था और पिछले साल अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का ‘बहिष्कार’ किया था। उन्होंने दावा किया कि उनके कृत्य में “दलित” वाला कोई मामला नहीं था। लेकिन अपने इस कृत्य को लेकर आहूजा कांग्रेस पार्टी के निशाने पर आ गए। पार्टी ने भाजपा नेता के बयान को ‘दलित विरोधी मानसिकता का नमूना बताया है।’

Read More: Amarjit Bhagat on Cabinet Expansion: साय मंत्रिमंडल के विस्तार पर पूर्व मंत्री ने झुनझुना बजाते हुए कसा तंज, कहा- ‘इंतजार में दुबले हो रहे…’ 

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा नेता की आलोचना करते हुए कहा,‘‘भाजपा नेता आहूजा द्वारा नेता प्रतिपक्ष जूली के मंदिर जाने के बाद गंगाजल छिड़कने की घटना दलितों के प्रति भाजपा की दुर्भावना को दर्शाती है। 21वीं सदी में ऐसी संकीर्ण मानसिकता एक सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है। इसकी जितने कड़े शब्दों में निंदा की जाए वह कम है।’’ राज्य में अनेक जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आहूजा के बयान व कृत्य के विरोध में प्रदर्शन किया। कई जगह आहूजा का पुतला भी फूंका गया। दलित नेता जूली अलवर (ग्रामीण) सीट से कांग्रेस विधायक हैं, जबकि आहूजा अलवर के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।