एचएएल ने नए बैच के लिए 30 हजार अभ्यर्थियों में से चुने सिर्फ 139 प्रशिक्षु

एचएएल ने नए बैच के लिए 30 हजार अभ्यर्थियों में से चुने सिर्फ 139 प्रशिक्षु

एचएएल ने नए बैच के लिए 30 हजार अभ्यर्थियों में से चुने सिर्फ 139 प्रशिक्षु
Modified Date: November 22, 2023 / 05:57 pm IST
Published Date: November 22, 2023 5:57 pm IST

बेंगलुरु, 22 नवंबर (भाषा) हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने अपने नए बैच के लिए 30 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों में से 139 प्रशिक्षुओं को चुना है। कंपनी के बेंगलुरु स्थित मुख्यालय ने यह जानकारी दी।

एचएएल ने बुधवार को यहां एक कार्यक्रम में प्रबंधन और डिजाइन प्रशिक्षुओं (एमटी और डीटी) के 46वें बैच को शामिल किया।

यह बैच एचएएल प्रबंधन अकादमी के 52-सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौर वैमानिकी, उत्पादन, विद्युतीय, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर विज्ञान, वित्त, मानव संसाधन और कानून जैसे विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण ग्रहण करेगा।

 ⁠

एचएएल ने एक बयान में कहा, ”30 हजार से अधिक अभ्यर्थियों में से 139 प्रशिक्षुओं को चुना गया है।”

कार्यक्रम के दौरान एचएएल के मुख्य प्रबंध निदेशक (सीएमडी) (अतिरिक्त प्रभार) सी. बी. अनंतकृष्णन ने तकनीकी और प्रबंधकीय विषयों पर सात हैंडबुक जारी कीं।

अनंतकृष्णन ने कहा, ”एचएएल भारतीय बाजार की शीर्ष 40 कंपनियों में से एक है। वृद्धि दर को बनाए रखने और अच्छा प्रदर्शन जारी रखने की उम्मीदें अधिक हैं। मौजूदा वक्त में ‘आत्मनिर्भर भारत’ की ओर ध्यान केंद्रित करने के साथ एचएएल का भविष्य उज्ज्वल है क्योंकि हम कई नए उत्पाद विकसित कर रहे हैं और भविष्य में हमारे दोहरे अंक तक बढ़ने की उम्मीद है।”

भाषा जितेंद्र माधव

माधव


लेखक के बारे में