गुजरात के कांडला विशेष आर्थिक क्षेत्र में हथगोला मिला

गुजरात के कांडला विशेष आर्थिक क्षेत्र में हथगोला मिला

गुजरात के कांडला विशेष आर्थिक क्षेत्र में हथगोला मिला
Modified Date: September 7, 2024 / 10:15 pm IST
Published Date: September 7, 2024 10:15 pm IST

भुज, सात सितम्बर (भाषा) गुजरात के कांडला विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) में एक अपशिष्ट कपड़ा इकाई द्वारा आयातित सामान में शनिवार को एक हथगोला पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी के अनुसार माना जाता है कि इस हथगोले का इस्तेमाल संभवतः अमेरिकी सशस्त्र बल करते हैं। यह विस्फोट योग्य नहीं है

कच्छ (पूर्व) के पुलिस अधीक्षक सागर बागमार ने बताया कि यह जानकारी तब मिली जब माल की छंटाई की जा रही थी।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘हथगोला विस्फोट योग्य नहीं है और प्राथमिक तौर पर ऐसा लगता है कि यह अमेरिकी सेना का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।’

भाषा

शुभम माधव

माधव


लेखक के बारे में