Winter Session of Parliament: हुडदंगबाजी से संसद को कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं मुठ्ठी भर लोग.. शीतकालीन सत्र से पहले मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, जानिए उनके भाषण की बड़ी बातें

हुडदंगबाजी से संसद को कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं मुठ्ठी भर लोग.. Handful of people are trying to control Parliament by 'hooliganism': PM Modi

Winter Session of Parliament: हुडदंगबाजी से संसद को कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं मुठ्ठी भर लोग.. शीतकालीन सत्र से पहले मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, जानिए उनके भाषण की बड़ी बातें

LIC Bima Sakhi Yojana Latest Update | Photo Source : File

Modified Date: November 25, 2024 / 11:54 am IST
Published Date: November 25, 2024 11:05 am IST

नई दिल्लीः Winter Session of Parliament प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले, सोमवार को सभी राजनीतिक दलों से स्वस्थ चर्चा का आह्वान किया और साथ ही यह कहते हुए विपक्षी दलों पर निशाना भी साधा कि अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए मुट्ठी भर लोग ‘हुड़दंगबाजी’ से संसद को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं।

Read More : Bigg Boss 18 Rishton ka Test: बिग बॉस के घर में आपसी रिश्ते बनेंगे झगड़े की वजह, वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट को मिला अल्टीमेटम, देखें नया प्रोमो 

Winter Session of Parliament सत्र की बैठक आरंभ होने के पहले संसद भवन परिसर में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संसद का यह सत्र अनेक प्रकार से विशेष है और सबसे बड़ी बात यह है कि हमारे संविधान की यात्रा का 75वें साल में प्रवेश अपने आप में लोकतंत्र के लिए एक बहुत ही उज्जवल अवसर है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे संविधान की महत्वपूर्ण इकाई हैं – संसद और हमारे सांसद। संसद में स्वस्थ चर्चा हो, ज्यादा से ज्यादा लोग चर्चा में अपना योगदान दें।’’ मोदी ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए… मुट्ठी भर लोग… हुड़दंगबाजी से संसद को नियंत्रित करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। उनका अपना मकसद तो सफल नहीं होता, लेकिन देश की जनता उनके सारे व्यवहार देखती है और जब समय आता है तो उन्हें सजा भी देती है।’’

 ⁠

Read More : Thane Fire News: रासायनिक कंपनी में लगी भीषण आग, दूर-दूर तक दिखाई दी लपटें, मची अफरातफरी

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह बार-बार विपक्ष के साथियों से आग्रह करते रहे हैं और कुछ विपक्षी साथी भी चाहते हैं कि सदन में सुचारू रूप से काम हो। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जिनको जनता ने लगातार नकारा है, वे अपने साथियों की बात को भी नकार देते हैं और उनकी एवं लोकतंत्र की भावनाओं का अनादर करते हैं।’’ मोदी ने कहा कि आज विश्व भारत की तरफ बहुत आशा भरी नजर से देख रहा है, इसलिए संसद के समय का उपयोग वैश्विक स्तर पर भारत के बढ़े हुए सम्मान को बल प्रदान करने में भी किया जाना चाहिए।

Read More : Bigg Boss 18 Rishton ka Test: बिग बॉस के घर में आपसी रिश्ते बनेंगे झगड़े की वजह, वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट को मिला अल्टीमेटम, देखें नया प्रोमो 

संसद का यह शीतकालीन सत्र 26 दिनों तक प्रस्तावित है और इस दौरान 19 बैठकें होंगी। हालांकि, संविधान दिवस समारोह के मद्देनजर 26 नवंबर को संसद की बैठक नहीं होगी। संविधान दिवस पर मुख्य कार्यक्रम संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में आयोजित किया गया है। संसद के दोनों सदनों के सदस्य इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। संसद के इसी केंद्रीय कक्ष में 26 नवंबर 1949 को संविधान को अंगीकार किया गया था।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।