‘मुझे कहीं पर भी फांसी पर चढ़ा दो…अगर मैं जिम्मेदार हूं’ The Kashmir Files पर फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान
Hang me anywhere, says Farooq Abdullah on The Kashmir Files : चुनौती देते हुए कहा कि अगर वे कश्मीरी पंडितों के पलायन का जिम्मेदार है तो वह फांसी के लिए भी तैयार हैं
नई दिल्ली। कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर देश में लगातार खबरें आ रही है। इस फिल्म में फारूक अब्दुल्ला पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच फारूक अब्दुल्ला ने बेबाक अंदाज में अपनी बात कही है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर वे कश्मीरी पंडितों के पलायन का जिम्मेदार है तो वह फांसी के लिए भी तैयार हैं।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
एक निजी चैनल के साथ बातचीत पर के दौरान फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीरी पंडितों के पलायन के दौरान हुए हिंसा पर दुख जताया। कहा कि 90 में जो कुछ हुआ वह साजिश थी, इस साजिश जो किसने किया? इसकी जांच के लिए कमीशन बैठाया जाए, तब पता चलेगा कि कौन-कौन इसमें शामिल था।
इंटरव्यू में फारूक ने आगे कहा कि ए.एस दुल्ल्त (उस वक्त के रॉ प्रमुख), आरिफ मोहम्मद खान, मोहसर रजा (उस वक्त से चीफ सेक्रेटरी) से पूछा जाए कि कश्मीरी पंडितों के पलायन के लिए कौन जिम्मेदार है, अगर ये लोग कहेंगे कि फारूक जिम्मेदार है तो मुझे जहां चाहें फांसी दे दें।
यह भी पढ़ें: फेमस रैपर धर्मेश परमार का महज 24 साल की उम्र में निधन, बॉलीवुड सहित मनोरंजन जगत में शोक की लहर
फारूक अब्दुल्ला आगे कहा कि केंद्र सरकार को दिल जोड़ने की कोशिश करनी होगी, यह फौज से नहीं किया जा सकता। कश्मीर फाइल्स को लेकर सुलगते कई सवालों के जवाब भी फारूक अब्दुल्ला ने दिए हैं। वहीं कश्मीरी लोगों का दिल जीतने के लिए सरकार को क्या-क्या करना चाहिए इस पर भी जवाब दिया है। कहा कि सबसे पहले जम्मू-कश्मीर में परिसीमन हो, राज्य का दर्जा वापस दिया जाए। वह बोले कि यह देश का ताज है इसको फिर से चमकाया जाए।

Facebook



