बजट घोषणाओं के कारण समाज के सभी वर्गों में खुशी : डोटासरा
बजट घोषणाओं के कारण समाज के सभी वर्गों में खुशी : डोटासरा
Dotasra on Budget Announcement : जयपुर, 23 फरवरी (भाषा) राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बुधवार को पेश किए गए बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस ही एक मात्र किसान हितैषी पार्टी है जो उनके कल्याण के लिए निर्णय लेती है।
डोटासरा ने कहा कि बजट घोषणाओं के कारण समाज के सभी वर्गों में खुशी एवं उत्साह का माहौल है।
उन्होंने कहा, ‘‘आज पेश किया गया बजट ऐतिहासिक है। 2004 एवं उसके पश्चात नियुक्त राज्य के सरकारी कर्मचारियों को पेंशन योजना का लाभ देने का निर्णय ऐतिहासिक है।’’
डोटासरा ने कहा, “कृषकों के हित में यदि कभी कोई निर्णय लिया जाता है तो कांग्रेस सरकारों में ही लिया जाता है तथा कांग्रेस ही एक मात्र किसान हितैषी पार्टी है।”
उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि देश के इतिहास में पहली दफा कृषकों के उत्थान एवं कृषि सुविधाओं के विस्तार तथा सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेश में कृषि बजट पेश हुआ है।
युवा कांग्रेस के महासचिव आयुष भारद्वाज ने भी बजट का स्वागत करते हुए कहा कि गहलोत ने बजट में न केवल हर वर्ग को राहत दी है बल्कि केन्द्र सरकार के लिये एक मिसाल पेश की है।
भाषा कुंज बिहारी
कुंज बिहारी नोमान
नोमान

Facebook



