ससंदीय समिति की बैठक से बहिर्गमन को लेकर हरदीप पुरी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा

ससंदीय समिति की बैठक से बहिर्गमन को लेकर हरदीप पुरी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा

ससंदीय समिति की बैठक से बहिर्गमन को लेकर हरदीप पुरी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: December 16, 2020 7:10 pm IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) रक्षा मामलों की संसदीय समिति की बैठक से बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बहिर्गमन को लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने निशाना साधते हुए कहा कि वह 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की वर्षगांठ के अवसर की गंभीरता को छोड़कर अन्य ”चीजों” में व्यस्त थे।

राहुल गांधी और पार्टी के कुछ अन्य सदस्यों ने रक्षा मामले की संसदीय समिति की बैठक से बुधवार को यह आरोप लगाते हुए बहिर्गमन किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्वपूर्ण मुद्दे की बजाय सशस्त्र बलों की वर्दी के रंग पर चर्चा करने में समय बर्बाद किया जा रहा है।

पुरी ने ट्वीट किया, ” वर्ष 1971 की शानदार जीत के लिए भारतीय सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि देने और इस अवसर को गंभीरता से लेने के बजाय राहुल गांधी रक्षा मामले की संसदीय समिति की बैठक छोड़कर जाने जैसी ”हरकतों” में उलझे हुए हैं।”

 ⁠

भाषा शफीक प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में