TMC में अंतर्कलह? वन मंत्री राजीव बनर्जी ने कहा- मेहनती कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर, करीबियों को दिया जा रहा तवज्जो

TMC में अंतर्कलह? वन मंत्री राजीव बनर्जी ने कहा- मेहनती कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर, करीबियों को दिया जा रहा तवज्जो

TMC में अंतर्कलह? वन मंत्री राजीव बनर्जी ने कहा- मेहनती कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर, करीबियों को दिया जा रहा तवज्जो
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: December 6, 2020 1:29 pm IST

कोलकाता: ममता बनर्जी मंत्रिमंडल में शुभेंदु अधिकारी के बाद राजीव बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के लिए खतरे की घंटे बजाते हुए आरोप लगाया कि नेतृत्व से करीबी संबंध रखने वालों को महत्व दिया जाता है जबकि मेहनती कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा है। राजीव बनर्जी ने दावा किया कि राजनीति में आजकल कुछ ऐसे लोग हैं जो सत्ता का आनंद लेने के बारे में सोचते हैं, और लोगों की सेवा करना उनका लक्ष्य नहीं है।

Read More: सीएम भूपेश वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए, अर्पित की श्रद्धांजलि

राज्य के वन मंत्री ने शनिवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘एक राजनीतिक मंच का उपयोग कई लोगों की मदद के लिए किया जा सकता है, लेकिन कुछ लोग अपने व्यक्तिगत लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे मुझे दुख होता है कि जो लोग जनता के हित में काम कर रहे हैं और सक्षम तथा मेहनती हैं, उन्हें उचित महत्व नहीं मिल रहा है, जबकि जो लोग वातानुकूलित कक्षों में बैठे हैं और सोचते हैं कि जनता को बेवकूफ बनाया जा सकता है, उन्हें सिर्फ इसलिये महत्व मिल रहा है क्योंकि उनके लिये जो लोग मायने रखते हैं, उन्हें वे खुश रखते हैं।’’

 ⁠

Read More: कांग्रेस का किसानों के ‘भारत बंद’ को समर्थन, आठ दिसंबर को देशभर में करेगी प्रदर्शन

इस आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि यदि कोई जाना चाहता है, तो वह ऐसा कर सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘केवल एक पेड़ है, ममता बनर्जी, यदि कोई उनकी छाया छोड़ना चाहता है, तो वह जाने के लिए स्वतंत्र है।’’ हालांकि, राज्य के शहरी विकास मंत्री फरहाद हकीम ने कहा कि राजीव बनर्जी एक ‘‘अच्छे व्यक्ति’’ हैं और उन्होंने वन विभाग के मंत्री के रूप में कड़ी मेहनत की है। उन्होंने राज्य के वन मंत्री के आरोपों के बारे में कहा, ‘‘ममता बनर्जी हर चीज़ पर नजर रखती हैं।’’

Read More: लद्दाख में मुंहतोड़ जवाब मिलने के बाद अरुणाचल के पास चीन ने बसा लिए 3 गांव

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि राजीव बनर्जी एक अच्छे मंत्री है और किसी को भी उनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं है। घोष ने रविवार को कहा, ‘‘अगर वह गरिमा के साथ काम करना चाहते हैं, तो उन्हें पार्टी से बाहर आना चाहिए।’’ गौरतलब है कि शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व के साथ मतभेदों के बाद हाल में राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।

Read More: रोहित-बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में T20 सीरीज जीतना पर गर्व की बात है: विराट कोहली


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"