हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी आखिरकार बनीं नेता, जवाहर लाल स्‍टेडियम में थामा कमल का हाथ

हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी आखिरकार बनीं नेता, जवाहर लाल स्‍टेडियम में थामा कमल का हाथ

हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी आखिरकार बनीं नेता, जवाहर लाल स्‍टेडियम में थामा कमल का हाथ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: July 7, 2019 6:15 am IST

नई दिल्ली। हरियाणवी सिंगर और डांस के साथ अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज को लेकर अक्‍सर चर्चा में रहने वाली सपना चौधरी ने रविवार को बीजेपी ज्वाइन कर लिया है। बीजेपी में शामिल होने के बाद अब कयास लगाए जा रहे है कि पार्टी सपना चौधरी को अगले हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट दे सकती है।

ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री ने जन चौपाल में अधिकारियों को लगाई फटकार, तीन दिन में पानी की समस्या से 

बता दे कि हरियाणा के रोहतक में 25 दिसंबर 1990 को सपना चौधरी जन्म हुआ। वे आज देश की फेमस सिंगर और डांसर हैं। 12 साल की उम्र से ही सपना चौधरी ने डांस और सिंगिंग को अपना करियर बना लिया था ताकि वह अपने पूरे परिवार का खर्च उठा सकें। दरअसल उनका बचपन बड़ी ही गरीबी में बीता है।

ये भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया का इस्तीफा, कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव का पद छोड़ा

वहीं लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की खबरें जमकर सामने आई। लेकिन उन्‍होंने इसे अफवाह बताया था। उस दौरान बीजेपी में जाने की उनकी योजना पर उन्होंने कहा था कि मैंने अभी किसी भी पार्टी में जाने की कोई योजना नहीं बनाई है।


लेखक के बारे में