हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी रविवार को रेवाड़ी में जेल परिसर का उद्घाटन करेंगे

हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी रविवार को रेवाड़ी में जेल परिसर का उद्घाटन करेंगे

हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी रविवार को रेवाड़ी में जेल परिसर का उद्घाटन करेंगे
Modified Date: June 14, 2025 / 04:23 pm IST
Published Date: June 14, 2025 4:23 pm IST

चंडीगढ़, 14 जून (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को रेवाड़ी जिले के फिदेरी गांव में अत्याधुनिक जेल परिसर का उद्घाटन करेंगे।

लगभग 95 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह परिसर लगभग 50 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा ने शनिवार को कहा कि रेवाड़ी में नया जेल परिसर जेल के बुनियादी ढांचे की लंबे समय से जारी कमी को पूरा करेगा।

 ⁠

उन्होंने कहा कि अब तक जिले में केवल 65 कैदियों को रखे जा सकने वाली एक छोटी जेल थी, जिसके कारण 700 से अधिक कैदियों को गुरुग्राम, नारनौल और झज्जर की जेलों में स्थानांतरित किया गया था।

मिश्रा ने कहा कि नये जेल परिसर में लगभग 1,000 कैदियों को रखा जा सकेगा।

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में