हरियाणा के मुख्य सचिव ने सब्जियों का उत्पादन बढ़ाने के लिए इकाई का उद्घाटन किया

हरियाणा के मुख्य सचिव ने सब्जियों का उत्पादन बढ़ाने के लिए इकाई का उद्घाटन किया

हरियाणा के मुख्य सचिव ने सब्जियों का उत्पादन बढ़ाने के लिए इकाई का उद्घाटन किया
Modified Date: January 5, 2025 / 08:04 pm IST
Published Date: January 5, 2025 8:04 pm IST

हिसार, पांच जनवरी (भाषा) हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी ने रविवार को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में ‘वेजिटेबल ग्राफ्टिंग’ इकाई का उद्घाटन किया।

इस इकाई का उद्देश्य सब्जियों के उत्पादन को बढ़ाना और किसानों की आय में वृद्धि करना है।

इस अवसर पर जोशी ने इकाई के लाभों पर जोर दिया और कहा कि इससे किसानों को रोग मुक्त और उच्च गुणवत्ता वाली सब्जी की पौध मिलेगी।

 ⁠

उन्होंने कहा कि इकाई की स्थापना से न केवल किसानों की आय बढ़ेगी बल्कि उपभोक्ताओं को रसायन मुक्त सब्जियां भी मिलेंगी।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी आर कम्बोज ने कहा कि ‘ग्राफ्टिंग’ एक अनूठी बागवानी तकनीक है, जिसका उपयोग मिट्टी जनित रोगों की रोकथाम या विभिन्न पर्यावरणीय परिस्थितियों के अनुसार पौधे की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए किया जाता है।

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में