सीएम हाउस और सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल पर आया ये मैसेज, पूरे प्रदेश में मचा हड़कंप
Haryana CM House Secretariat Bomb Threat: सीएम हाउस और सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल पर आया ये मैसेज, पूरे प्रदेश में मचा हड़कंप
Haryana CM House Secretariat Bomb Threat | Photo Credit: IBC24
- सीएम नायब सिंह सैनी के आवास और सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली
- ईमेल के जरिए मिली धमकी के बाद पूरे परिसर को खाली कराया गया
- पुलिस, सीआईएसएफ, सीआईडी और बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद
नई दिल्ली: Haryana CM House Secretariat Bomb Threat हरियाणा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां सीएम हाउस और सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जैसे ही इसकी जानकारी मिली पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया।
Haryana CM House Secretariat Bomb Threat मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को ईमेल पर एक धमकी भरा मेल आया। जिसमें लिखा गया है कि ‘हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के हादस और चंडीगढ़ स्थिति सचिवालय कार्यालय को बम से उड़ा दिया जाएगा। इसकी जानकारी जैसे ही जांच एजेंसियासें को मिली तुरंब सतर्क कर दिया गया और कैंपस को फटाफट खाली करा दिया गया।
वहीं सूचना मिलते ही हरियाणा-चंडीगढ़ पुलिस, सीआईएसएफ और सीआईडी की टीमें सीएम हाउस और सचिवालय पहुंचीं। साथ ही डॉग्स के साथ बम डिस्पोजल स्क्वॉड टीमें भी मौके पहुंचीं और चप्पे-चप्पे की छानबीन कर रही हैं।
#WATCH | Chandigarh | The Secretariat office premises have been vacated after a bomb threat was received via email earlier today. Details awaited pic.twitter.com/TemxP9D7nG
— ANI (@ANI) May 30, 2025

Facebook



