हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने जताया खेद, जज पर की गई टिप्पणी वापस ली

हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने जताया खेद, जज पर की गई टिप्पणी वापस ली

हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने जताया खेद, जज पर की गई टिप्पणी वापस ली
Modified Date: April 3, 2023 / 11:21 pm IST
Published Date: April 3, 2023 11:21 pm IST

चंडीगढ़, तीन अप्रैल (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को एक न्यायाधीश पर की गई टिप्पणी पर खेद व्यक्त किया और अपनी उक्त टिप्पणी वापस ले ली।

गौरतलब है कि खट्टर ने रविवार को भिवानी जिले में ‘जन संवाद’ कार्यक्रम के दौरान न्यायाधीश पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, ‘‘ वह हल हो जाएगी, चिंता मत करो। एक जज है…।’’

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दावा किया था कि खट्टर ने उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की और इसे ‘देश की न्यायपालिका पर हमला’ करार दिया।

 ⁠

उन्होंने यह भी मांग की थी कि खट्टर अपनी टिप्पणी के लिए न्यायपालिका से माफी मांगें।

अपनी टिप्पणी को लेकर विपक्ष के निशाने पर आए मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा कि उनका मानना ​​है कि उन्हें ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी।

खट्टर ने भिवानी में एक निजी चैनल से कहा, ‘‘मैं अदालतों का सम्मान करता हूं। मैंने तुरंत यह भी कहा कि अदालत का जो भी फैसला होगा वह अंतिम फैसला होगा और इसमें कोई संदेह नहीं है।’’

भाषा साजन धीरज

धीरज


लेखक के बारे में