हरियाणा: कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने हिसार से ‘जनसंदेश यात्रा’ शुरू की
हरियाणा: कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने हिसार से 'जनसंदेश यात्रा' शुरू की
हिसार (हरियाणा), 17 जनवरी (भाषा) हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रमुख कुमारी सैलजा ने बुधवार को यहां ‘जनसंदेश यात्रा’ शुरू की और केंद्र तथा राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस यात्रा के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को भाजपा के “झूठ” से अवगत कराया जाएगा।
यात्रा हरियाणा के सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों से गुजरेगी।
यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव सैलजा ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से पार्टी का संदेश राज्य के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने कहा, “केंद्र और हरियाणा की सरकारें झूठ की बुनियाद पर टिकी हैं। हर हरियाणवी को उनके झूठ से अवगत कराने के लिए कांग्रेस जनसंदेश यात्रा शुरू की गई है।”
सैलजा ने कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला और हरियाणा की पूर्व मंत्री किरण चौधरी के साथ यात्रा शुरू की। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान इस कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे।
सैलजा ने पहले कहा था कि यात्रा के जरिए वह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी के दृष्टिकोण को हरियाणा के हर घर तक ले जाएंगी।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “आप सभी ने आगे बढ़ने की जो प्रेरणा दी और राहुल गांधी की लड़ाई में उनका साथ देकर जो साहस दिखाया, उसे ध्यान में रखते हुए हम हरियाणा के लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए यात्रा शुरू कर रहे हैं।”
उन्होंने आरोप लगाया, “आपने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार देखी है, जिसकी नींव झूठ पर रखी गई है। हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा ‘जुमला’ बन गया है।”
हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार पर निशाना साधते हुए सैलजा ने आरोप लगाया कि राज्य में घोटाले दर घोटाले सामने आते रहे लेकिन एक बार भी जांच अपने नतीजे तक नहीं पहुंची।
उन्होंने आरोप लगाया, “परीक्षा प्रश्न-पत्र लीक, प्रमाणपत्र घोटाला, शराब घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला, चावल घोटाला, राशन घोटाला समेत दर्जनों घोटाले प्रकाश में आये, लेकिन किसी आरोपी को सजा नहीं हुई। इन्हें दबा दिया गया।”
उन्होंने दावा किया कि हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें कांग्रेस जीतेगी।
इस मौके पर विधायक चौधरी ने यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, “यह (यात्रा) हरियाणा में एक नया इतिहास रचेगी। यह आपकी आवाज उठाने की शुरुआत है। यह मेरा वादा है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी।”
भाषा
प्रशांत पवनेश
पवनेश

Facebook



