सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई प्रदर्शनकारियों से कराने के लिए हरियाणा में कानून पर विचार
सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई प्रदर्शनकारियों से कराने के लिए हरियाणा में कानून पर विचार
चंडीगढ़, 13 फरवरी (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि आंदोलन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई प्रदर्शनकारियों से कराने के लिए राज्य सरकार कड़ा कानून लाने पर विचार कर रही है।
सरकार की ओर से शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि खट्टर ने दिल्ली में संसद भवन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के बाद यह बयान दिया।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री को किसान आंदोलन के विभिन्न पक्षों से भी अवगत कराया।
भाषा यश नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



