33 प्रतिशत महिलाओं को आवंटित किए जाएंगे राशन डिपो, इस राज्य के मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान

हरियाणा सरकार भविष्य में आवंटित राशन डिपो में से 33 प्रतिशत महिलाओं को देगी : मुख्यमंत्री खट्टर

33 प्रतिशत महिलाओं को आवंटित किए जाएंगे राशन डिपो, इस राज्य के मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान
Modified Date: June 18, 2023 / 12:09 am IST
Published Date: June 17, 2023 10:48 pm IST

33 per cent of future allotted ration depots to women चंडीगढ़, 17 जून ।  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार ने फैसला किया है कि भविष्य में आवंटित किए जाने वाले सभी राशन डिपो में से 33 फीसदी महिलाओं के लिए होंगे।

स्वयं सहायता समूहों के लाभार्थियों के साथ बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि राशन डिपो आवंटन के लिए आवेदन करने वाले स्वयं सहायता समूहों को प्राथमिकता दी जाएगी।

आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बस टर्मिनस पर लॉटरी या किसी अन्य माध्यम से आवंटित 25 प्रतिशत दुकानें स्वयं सहायता समूहों के लिए आरक्षित होंगी। खट्टर ने कहा, यदि दुकानों की नीलामी की जाती है तो उन्हें नीलामी राशि पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

 ⁠

read more: प्रियंका गांधी को सौंपी जा सकती है प्रदेश की कमान! आलाकमान इस रणनीति पर कर रहा काम 

बयान के अनुसार, बातचीत के दौरान स्वयं सहायता समूहों के लाभार्थियों ने उनके लिए की गई घोषणाओं के वास्ते मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को जानकारी प्रदान करने के लिए हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यालय में एक कॉल सेंटर स्थापित करने की भी घोषणा की।

राज्य में स्वयं सहायता समूहों के विकास का उल्लेख करते हुए खट्टर ने कहा कि 2014 में सिर्फ 812 स्वयं सहायता समूह हुआ करते थे जो पिछले साढ़े आठ साल में बढ़कर 57,000 से ज्यादा हो गए हैं।

read more: मृतकों का पार्टी प्रवेश! अभियान पर उठे सवाल, क्या प्रवेश उत्सव को लेकर हड़बड़ी में है BJP ?


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com