हरियाणा सरकार मानव तस्करी मामलों की बेहतरीन जांच के लिए एसआईटी सदस्यों को करेगी सम्मानित: विज | Haryana govt to honour SIT members for best investigation of human trafficking cases: Vij

हरियाणा सरकार मानव तस्करी मामलों की बेहतरीन जांच के लिए एसआईटी सदस्यों को करेगी सम्मानित: विज

हरियाणा सरकार मानव तस्करी मामलों की बेहतरीन जांच के लिए एसआईटी सदस्यों को करेगी सम्मानित: विज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : February 9, 2021/7:25 pm IST

चंडीगढ़, नौ फरवरी (भाषा) हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक भारती अरोड़ा के नेतृत्व वाले विशेष जांच दल की प्रशंसा करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार मानव तस्करी मामलों की बेहतरीन जांच के लिए इसके सदस्यों को सम्मानित करेगी।

मानव तस्करी के ये मामले पिछले साल के हैं जब अमेरिका से वापस भेजे गए 76 लोगों ने शिकायत की थी कि वे मानव तस्करी का शिकार हो गए।

पुलिस महानिरीक्षक अरोड़ा के नेतृत्व में पिछले साल जून में एक विशेष जांच दल का गठन मानव तस्करी और आव्रजन धोखाधड़ी मामले की जांच के लिए किया गया था। विज ने कहा कि आईजी अरोड़ा और एसआईटी के सभी सात सदस्यों को राज्य सरकार उनके बेहतरीन काम के लिए सम्मानित करेगी।

मंत्री ने कहा कि करनाल की पुलिस महानिरीक्षक अरोड़ा और उनकी टीम ने मानव तस्करों पर नकेल कस दी और 452 आरोपियों को हरियाण के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया।

भाषा स्नेहा राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers