हरियाणा: ‘हिंदू महापंचायत’ ने गौ तस्करी के मामलों पर त्वरित अदालत के गठन की मांग की

हरियाणा: ‘हिंदू महापंचायत’ ने गौ तस्करी के मामलों पर त्वरित अदालत के गठन की मांग की

हरियाणा: ‘हिंदू महापंचायत’ ने गौ तस्करी के मामलों पर त्वरित अदालत के गठन की मांग की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: May 9, 2022 12:55 am IST

नूंह (हरियाणा), आठ मई (भाषा) हरियाणा के नूंह जिले के सांगेल गांव में रविवार को आयोजित एक ‘हिंदू महापंचायत’ ने गौ तस्करी के मामलों की सुनवाई के लिए एक विशेष त्वरित अदालत के गठन की मांग की।

महापंचायत में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और गौ रक्षा दल के सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार से मेवात में गौ तस्करी और गौवध की समस्या को एक महीने के अंदर समाप्त करने की अपील की गई।

महापंचायत के भागीदारों ने मांग की कि पशु तस्करी के सभी मामलों की सुनवाई एक त्वरित सुनवायी अदालत में की जाए। उन्होंने गौ तस्करी और गौवध में शामिल लोगों की संपत्तियों की कुर्की और नीलामी की भी मांग की।

 ⁠

फिरोजपुर झिरका निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस विधायक मम्मन खान की ‘‘गौरक्षकों’’ के खिलाफ टिप्पणी के जवाब में महापंचायत बुलाई गई थी। सोहना निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक संजय सिंह को सौंपे गए मांगपत्र में महापंचायत ने गौरक्षकों के खिलाफ सभी प्राथमिकी रद्द करने की मांग की।

भाषा आशीष अमित

अमित


लेखक के बारे में