हरियाणा : दाड़न खाप में प्रदेशभर से पहुंचे खाप प्रतिनिधि और किसान संगठन

हरियाणा : दाड़न खाप में प्रदेशभर से पहुंचे खाप प्रतिनिधि और किसान संगठन

हरियाणा : दाड़न खाप में प्रदेशभर से पहुंचे खाप प्रतिनिधि और किसान संगठन
Modified Date: March 2, 2024 / 09:35 pm IST
Published Date: March 2, 2024 9:35 pm IST

जींद (हरियाणा), दो मार्च (भाषा) हरियाणा के जींद में सर्वजातीय दाड़न खाप पालवां चबूतरे पर आयोजित महापंचायत में प्रदेश भर से विभिन्न खाप, किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

महापंचायत की अध्यक्षता सर्व जातीय दाडऩ खाप प्रधान सूरजभान घासो ने की।

महापंचायत में सर्वसम्मति से 12 सदस्यों की तालमेल कमेटी बनाई गई, जिसमें अलग-अलग खापों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया।

 ⁠

ये तालमेल कमेटी संयुक्त किसान मोर्चा की छह सदस्यों की कमेटी के साथ-साथ आंदोलन कर रहे है किसानों से मिलकर तालमेल बनाने का काम करेगी।

इस महापंचायत में 55 खापों के प्रतिनिधि, 25 किसान संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए।

महापंचायत के वक्ताओं ने कहा कि सरकार तानाशाही कर रही है और किसानों की मांग, मुद्दों को हल नहीं करना चाहती है।

उन्होंने कहा कि किसान की मांगों को सरकार मानने का काम करें। एमएसपी पर गारंटी कानून, कर्ज माफ सहित अन्य जो मांगे है वो पूरी की जाए।

वक्ताओं ने कहा कि सरकार की वादाखिलाफी के चलते ही किसानों को दोबारा से आंदोलन करना पड़ रहा है।

भाषा सं जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में