हरियाणा: मजदूरों ने साधु की पीट-पीटकर हत्या की

हरियाणा: मजदूरों ने साधु की पीट-पीटकर हत्या की

हरियाणा: मजदूरों ने साधु की पीट-पीटकर हत्या की
Modified Date: June 11, 2025 / 12:29 am IST
Published Date: June 11, 2025 12:29 am IST

फरीदाबाद, 10 जून (भाषा) हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ स्थित अनाज मंडी में कुछ मजदूरों ने एक साधु की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

आदर्श नगर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस को सोमवार सुबह सूचना मिली कि अनाज मंडी के एक शेड में एक व्यक्ति मृत पड़ा है जिसके शरीर पर चोट के निशान हैं।

 ⁠

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच की और फोरेंसिक टीम को बुलाया।

साधु की पहचान विजय गुप्ता के रूप में हुई और उसके शव को शवगृह ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि अनाज मंडी में मजदूरी करने वाले दो-तीन युवकों ने आधी रात के आसपास साधु की कथित तौर पर लाठियों से पिटाई की जिससे उनके शरीर पर गंभीर चोटें आईं।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) महेश श्योराण ने कहा, ‘ हम आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। साथ ही, मृतक का कोई रिश्तेदार अभी तक सामने नहीं आया है। परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा।’

भाषा

राखी प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में