हरियाणा : व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की, साझेदारों पर धोखा देने का आरोप लगाया

हरियाणा : व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की, साझेदारों पर धोखा देने का आरोप लगाया

हरियाणा : व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की, साझेदारों पर धोखा देने का आरोप लगाया
Modified Date: August 16, 2024 / 10:32 pm IST
Published Date: August 16, 2024 10:32 pm IST

जींद (हरियाणा), 16 अगस्त (भाषा) जींद में एक व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में साझेदारों पर धोखा देने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

शहर थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर उसके तीन साझेदारों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।

गांव लोन निवासी संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई मंदीप (37) दिल्ली के मुखर्जी नगर में विनय अत्री, मोहित अत्री तथा राजेश अत्री के साथ साझेदारी में पुस्तकालय चलता था। तीनों आरोपितों ने उसके भाई से बिना बताए पुस्तकालय को बेच दिया।

 ⁠

शिकायत में दावा किया गया कि इससे आहत होकर मंदीप ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें तीनों आरोपितों को जिम्मेदार ठहराया गया है।

शहर थाना की जांच अधिकारी गीता ने बताया कि तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं शफीक

शफीक


लेखक के बारे में