हरियाणा के व्यक्ति ने सरकार से ब्रिटेन में मारे गए भाई का शव भारत लाने में मदद करने की गुहार लगाई

हरियाणा के व्यक्ति ने सरकार से ब्रिटेन में मारे गए भाई का शव भारत लाने में मदद करने की गुहार लगाई

हरियाणा के व्यक्ति ने सरकार से ब्रिटेन में मारे गए भाई का शव भारत लाने में मदद करने की गुहार लगाई
Modified Date: November 30, 2025 / 11:39 pm IST
Published Date: November 30, 2025 11:39 pm IST

चंडीगढ़, 30 नवंबर (भाषा) हरियाणा के एक व्यक्ति ने विदेश मंत्रालय से गुहार लगाई है कि वह ब्रिटेन में मारे गए उसके 30 वर्षीय भाई का शव भारत लाने में मदद करे।

मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले विजय कुमार श्योराण की 25 नवंबर को ब्रिटेन के वॉर्सेस्टर में सड़क पर हुए एक हमले के दौरान हत्या कर दी गई थी। उसके बड़े भाई रवि कुमार ने रविवार को बताया कि विजय इसी साल ब्रिटेन गया था।

विजय अविवाहित था और चरखी दादरी जिले में बाढड़ा के जगरामबास गांव का निवासी था।

 ⁠

स्थानीय विधायक सुनील सांगवान ने भी इस मामले में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को पत्र लिखा है। सांगवान ने रविवार को लिखे पत्र में बताया कि विजय ब्रिस्टल स्थित ‘यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्ट इंग्लैंड’ में पढ़ाई कर रहा था।

उन्होंने लिखा कि 25 नवंबर को उसकी हत्या कर दी गई और इस मामले की जांच वॉर्सेस्टर की वेस्ट मर्सिया पुलिस कर रही है।

रवि ने अपने पत्र में लिखा है कि ‘‘जटिल विदेशी प्रक्रियाओं, कानूनी औपचारिकताओं, दस्तावेजीकरण और वित्तीय पहलुओं के कारण’’ उसके परिवार के लिए विजय का शव लाने की स्वयं व्यवस्था करना मुश्किल है।

उन्होंने विदेश मंत्रालय से अनुरोध किया कि वह ब्रिटेन स्थित भारतीय उच्चायोग को तत्काल सहायता प्रदान करने के निर्देश जारी करे।

रवि ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि विजय दो साल पहले अपनी सरकारी नौकरी छोड़कर उच्च शिक्षा के लिए विदेश गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘हम सरकार से मदद मांग रहे हैं, ताकि पार्थिव शरीर को लाया जा सके और अंतिम संस्कार किया जा सके। हम सरकार से अपील करते हैं कि हमारा परिवार इस समय जिस दौर से गुजर रहा है, उसे देखते हुए हमारी मदद की जाए।’’

भाषा सिम्मी पारुल

पारुल


लेखक के बारे में