जींद: हरियाणा के मंत्री के काफिले की कार से टकरायी बस |

जींद: हरियाणा के मंत्री के काफिले की कार से टकरायी बस

जींद: हरियाणा के मंत्री के काफिले की कार से टकरायी बस

:   May 31, 2023 / 09:44 AM IST

जींद (हरियाणा), 30 मई (भाषा) जींद में मंगलवार को एक बस की हरियाणा के मंत्री बनवारी लाल के काफिले की एक पायलट कार से टक्कर हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि जिले के किला जफरगढ़ और बुढ़ा खेड़ा के बीच हुई इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आयी है। बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गयी है।

पुलिस के अनुसार, बनवारी लाल का काफिला राजमार्ग 152डी पर जा रहा था तभी यह टक्कर हुई जिससे कार का अगला शीशा टूट गया। पुलिस ने बताया कि यह राजस्थान की एक निजी बस थी।

भाषा गोला संतोष

संतोष