हरियाणा के नूंह में भारी बारिश के बीच मकान ढहने से नाबालिग की मौत, छह लोग घायल
हरियाणा के नूंह में भारी बारिश के बीच मकान ढहने से नाबालिग की मौत, छह लोग घायल
गुरुग्राम, 30 जून (भाषा) हरियाणा में नूंह जिले के एक गांव में भारी बारिश के कारण एक मकान के ढह जाने से 13 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई और उसके परिवार के छह सदस्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, रविवार रात हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया।
पुलिस ने मलबे में फंसे सात लोगों को निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जिसमें से अनीसा की मौत हो चुकी थी और तीन बच्चों समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।
पुलिस ने बताया कि घायलों में से तीन को पीजीआईएमएस, रोहतक रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य लोगों का नूंह के नल्हर स्थित मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, रविवार को भारी बारिश के बीच गोलपुरी गांव में रात करीब साढ़े 10 बजे अब्दुल का मकान गिर गया और घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर के अंदर सो रहे थे। मकान गिरने की आवाज और परिवार की चीख-पुकार सुनकर आसपास के घरों से लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
ग्रामीणों ने सरकार से पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है। स्थानीय कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि सरकार को पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक मदद देनी चाहिए।
थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
भाषा यासिर दिलीप
दिलीप

Facebook



