हरियाणा पुलिस ने जींद में मुठभेड़ के बाद पांच हजार रुपये के एक इनाम बदमाश को गिरफ्तार किया |

हरियाणा पुलिस ने जींद में मुठभेड़ के बाद पांच हजार रुपये के एक इनाम बदमाश को गिरफ्तार किया

हरियाणा पुलिस ने जींद में मुठभेड़ के बाद पांच हजार रुपये के एक इनाम बदमाश को गिरफ्तार किया

:   Modified Date:  December 27, 2023 / 07:58 PM IST, Published Date : December 27, 2023/7:58 pm IST

जींद (हरियाणा), 27 दिसम्बर (भाषा) हरियाणा के जींद में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच हजार रुपये के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है जबकि एक अन्य बदमाश भागने में कामयाब हो गया।

पुलिस ने बताया कि उसने मुठभेड़ में घायल हो गये बदमाश संजय के पास से एक पिस्तौल और कारतूस बरामद किया है।

पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ-रोहतक रेंज) के निरीक्षक नरेंद्र पाल ने बताया कि सोनीपत जिले के लाट गांव का बदमाश संजय गोहाना के दोहरे हत्याकांड में आरोपी है और उस पर कुछ अन्य मामले भी गोहाना सदर थाने में दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि संजय फरार था और उस पर पांच हजार रुपये का इनाम भी था।

निरीक्षक के अनुसार बुधवार को नरवाना के गढ़ी गांव में संजय की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद एसटीएफ टीम गांव में पहुंच गई। वहां बस स्टैंड के पास पुलिस को संजय तथा एक अन्य युवक बाइक पर आते दिखाई दिए। जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो संजय ने पुलिस दल पर गोली चला दी। पुलिस ने जवाब में गोलियां चलाई तो एक गोली संजय के कूल्हे में लग गई और वह वहीं गिर गया।

पुलिस के अनुसार उसका दूसरा साथी कोहरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। संजय को तुरंत नागरिक अस्पताल नरवाना में लगाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक भेज दिया गया। भाग गये बदमाश की पहचान चुलियाना गांव के नवीन के रूप में हुई है।

भाषा सं राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)