Haryana Psycho Killer Lady News: मेरे से सुंदर ना हो जाएं ये बच्चियां…महिला ने मासूमों को उतारा मौत के घाट, छीन ली खुद के बेटे की जिंदगी, साइको किलर महिला की करतूत जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
Haryana Psycho Killer Lady News: मेरे से सुंदर ना हो जाएं ये बच्चियां...महिला ने मासूमों को उतारा मौत के घाट, छीन ली खुद के बेटे की जिंदगी, साइको किलर महिला की करतूत जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
Haryana Psycho Killer Lady News: मेरे से सुंदर ना हो जाएं ये बच्चियां...महिला ने मासूमों को उतारा मौत के घाट / Image: Police Department X
- साल में तीन बच्चियों और अपने 3 साल के बेटे समेत कुल 4 बच्चों की हत्या
- बच्चियों की सुंदरता से नफरत
- शक से बचने के लिए महिला ने की अपने बेटे शुभम की हत्या
चंडीगढ़: Haryana Psycho Killer Lady News हरियाणा की 32 वर्षीय एक महिला ने पिछले दो साल में तीन बच्चियों की कथित तौर पर हत्या कर दी, क्योंकि वह उनकी सुंदरता के कारण उनसे नफरत करने लगी थी और शक से बचने के लिए उसने अपने तीन साल के बेटे की भी हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह अपराध तब सामने आया जब पानीपत पुलिस ने सोमवार को छह साल की बच्ची की मौत के मामले का खुलासा किया। आरोपी महिला की पहचान पूनम के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार, उसने हर बार एक ही तरीका अपनाया- पानी से भरे टब या टैंक में डुबोकर हत्या करना।
Haryana Psycho Killer Lady News पानीपत के पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी मनोरोगी प्रतीत होती है और उसने अपनी एक रिश्तेदार को उस समय निशाना बनाया जब वह अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने आई थी। तीनों पीड़ित बच्चियां महिला की रिश्तेदार थीं। इनमें से दो छह साल की और एक नौ साल की थी। सोमवार को हुई हत्या से पहले, मृतकों के परिवारों ने बच्चियों की मौत को दुर्घटनावश हुई मौत मानकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया था।
एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अन्य हत्याओं का भी खुलासा किया। एसपी ने पानीपत में पत्रकारों को बताया, ‘उसने 2023 में भावर में अपने बेटे समेत दो बच्चों की और इसी साल अगस्त में सिवाह में एक लड़की की हत्या की थी।’ उन्होंने बताया कि उसका एक और बच्चा है। एसपी ने हत्या के पीछे के मकसद के बारे में पूछे जाने पर कहा कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि ‘जो सुंदर बच्चियां हैं उनसे इसे नफरत सी है।’
सिंह ने कहा कि पानीपत के सिवाह गांव की रहने वाली आरोपी महिला की शादी 2019 में सोनीपत के भावर गांव में हुई थी। एसपी ने महिला के हवाले से बताया कि जैसे ही वह किसी सुंदर लड़की को देखती थी, ‘‘उसे चिढ़ मचती है कि कहीं बड़ी होकर इससे सुंदर ना बन जाए।’’ एसपी ने कहा, ‘शादी के बाद से वह ऐसी हरकतें करने लगी। वह मनोरोगी लगती है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि परिवार को शक होने के डर से उसने अपने तीन साल के बेटे शुभम की भी हत्या कर दी। अधिकारियों ने बताया कि संबंधित पुलिस थानों को सूचित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें
- MP Tourism: अब भोपाल में लें सकेंगे डल झील की तर्ज पर सैर का आनंद, शिकारे कराएंगे लहरों से आपकी दोस्ती, सीएम डॉ. मोहन यादव ने 20 शिकारों का लोकार्पण
- Raipur Indigo Flight Cancel News: रायपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं, इंडिगो का फ्लाइट् अचानक हुआ रद्द, उड़ानों में इतने घंटे से ज्यादा की देरी, सामने आई बड़ी वजह

Facebook



