हरियाणा: दलित समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के आरोप में सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर’ गिरफ्तार
हरियाणा: दलित समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के आरोप में सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर’ गिरफ्तार
गुरुग्राम, नौ जनवरी (भाषा) नूंह पुलिस ने दलित समुदाय के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में एक सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर’ को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान नूंह के पुनहाना निवासी हंसीरा उर्फ हंसी खान के रूप में हुई है। उसके खिलाफ अनुसूचित जाति/जनजाति (एससी-एसटी) अधिनियम के तहत मामला दर्ज होने के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई एक वीडियो में हंसीरा द्वारा ‘अभद्र और अपमानजनक’ भाषा के इस्तेमाल के बाद की गई है। सोशल मीडिया मंच पर इस ‘इन्फ्लुएंसर’ के एक लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुनहाना थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को नूंह की एक अदालत में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
यह कार्रवाई फेसबुक पर प्रसारित एक वीडियो के संबंध में एक स्थानीय युवक द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर की गई। प्रवक्ता ने बताया कि वीडियो में हंसीरा एक पेट्रोल पंप पर अपनी कार में बैठी दिख रही है, जहां उसने सीएनजी के लिए लगी लंबी कतार की तुलना दलित समुदाय से करते हुए अश्लील और अपमानजनक टिप्पणी की। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इन टिप्पणियों से समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।
विवाद बढ़ने पर हंसीरा ने एक अन्य वीडियो जारी कर माफी भी मांगी थी, लेकिन पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एससी-एसटी अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तारी की कार्रवाई की।
भाषा सुमित अविनाश
अविनाश

Facebook


