हरियाणा का छात्र पढ़ाई से बचने के लिए घर छोड़कर भागा, आईएसबीटी कश्मीरी गेट में मिला

हरियाणा का छात्र पढ़ाई से बचने के लिए घर छोड़कर भागा, आईएसबीटी कश्मीरी गेट में मिला

हरियाणा का छात्र पढ़ाई से बचने के लिए घर छोड़कर भागा, आईएसबीटी कश्मीरी गेट में मिला
Modified Date: March 31, 2023 / 04:02 pm IST
Published Date: March 31, 2023 4:02 pm IST

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) पढ़ाई से बचने के लिए कथित रूप से घर से भाग गया 19 साल का छात्र यहां आईएसबीटी कश्मीरी गेट में मिला। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार हरियाणा के सोनीपत का निवासी राहुल बृहस्पतिवार को लापता हो गया था जिसके बाद उसके माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने कहा कि राहुल सोनीपत में एक पॉलीटेक्निक कॉलेज में पढ़ रहा था।

 ⁠

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि राहुल की पढ़ाई में दिलचस्पी नहीं थी और वह पढ़ने के लिए अपने माता-पिता के दबाव से बचने के लिए घर से चला गया था।

उन्होंने कहा कि सोनीपत से छात्र के कथित अपहरण की सूचना मिली और पता लगाने पर उसकी आखिरी लोकेशन आईएसबीटी कश्मीरी गेट की थी।

अधिकारी ने कहा कि आईएसबीटी की निजी सुरक्षा एजेंसी को जानकारी भेजी गयी और छात्र का पता लगा लिया गया।

भाषा वैभव नरेश

नरेश


लेखक के बारे में