HC Canceled OBC Certificates : ‘भाजपा का इतना दुस्साहस.. मैं नहीं मानूंगी आदेश’… हाईकोर्ट के इस फैसले पर भड़की ममता बनर्जी

'भाजपा का इतना दुस्साहस.. मैं नहीं मानूंगी आदेश'... HC Cancels OBC Certificate, Mamata Banerjee furious

HC Canceled OBC Certificates : ‘भाजपा का इतना दुस्साहस.. मैं नहीं मानूंगी आदेश’… हाईकोर्ट के इस फैसले पर भड़की ममता बनर्जी

Mamta Banerjee Latest News. Image Source- IBC24 Archive

Modified Date: May 22, 2024 / 10:19 pm IST
Published Date: May 22, 2024 10:19 pm IST

कोलकाताः HC Cancels OBC Certificate कलकत्ता हाईकोर्ट ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में 2010 के बाद जारी सभी अदर बैकवर्ड क्लास (OBC) सर्टिफिकेट रद्द करने के आदेश दिए हैं। जस्टिस तपोब्रत चक्रवर्ती और राजशेखर मंथर की बेंच ने कहा कि 2011 से प्रशासन ने किसी नियम का पालन किए बगैर OBC सर्टिफिकेट जारी कर दिए। अब इस मामले को लेकर सीएम ममता बनर्जी का बड़ा बयान सामने आया है। ममता ने हाईकोर्ट के इस आदेश को मानने से इनकार कर दिया है।

Read More : CAA Latest News : CAA लागू करने के खिलाफ कांग्रेस के बाद अब इस दल ने खोल दिया मोर्चा, दे दी इतनी बड़ी चेतावनी

HC Cancels OBC Certificate ममता बनर्जी ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले को लेकर बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वे हाईकोर्ट और भाजपा के आदेश को नहीं मानेंगी। राज्य में ओबीसी आरक्षण जारी रहेगा। एक रैली में ममता ने कहा कि जरा इन लोगों की हिम्मत तो देखिए। ये हमारे देश का एक कलंकित अध्याय है। ममता बोलीं कि ओबीसी आरक्षण लागू करने से पहले कई सर्वे कराए गए थे। इस मामले में पहले भी कई केस दर्ज कराए गए हैं, पर उनका कोई नतीजा नहीं निकला। ये लोग भाजपा शासित प्रदेशों में नीतियों पर बात क्यों नहीं करते हैं। ममता ने आगे कहा कि पीएम मोदी लगातार बात करते आए हैं कि कैसे माइनॉरिटीज तापाशिली आरक्षण को छीन लेंगी और इससे संविधान ध्वस्त हो जाएगा। माइनॉरिटीज कभी तापाशिली या आदिवासी रिजर्वेशन को हाथ भी नहीं लगा सकती हैं, लेकिन भाजपा के शातिर लोग एजेंसियों के जरिए अपने काम करवाते हैं।

 ⁠

Read More : ‘Panchayat 3’ की शूटिंग के दौरान क्या हुआ ऐसा, जिससे नाराज हो गईं थीं नीना गुप्ता? अब किया खुलासा… 

जानें पश्चिम बंगाल अन्य नेताओं ने क्या कहा?

हाईकोर्ट के इस फैसले को लेकर सीएम ममता बनर्जी ही नहीं बल्कि कई और नेताओं का बयान सामने आया है। TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा “आज कलकत्ता हाईकोर्ट की दो जजों की बेंच ने OBC आरक्षण को लगभग ख़त्म कर दिया है। उन्होंने सभी जाति प्रमाणपत्र रद्द कर दिए हैं। वे(भाजपा) सत्ता में आने से पहले अपना असली रंग दिखा रहे हैं, अगर वे सत्ता में आए तो क्या होगा? कुर्मी, आदिवासी, मुंडा, उराँव, संथाल और अन्य लोगों को याद रखना चाहिए कि भाजपा को वोट देने का मतलब है कि आप अपने अधिकारों से वंचित हो जाएंगे।”

Read More : Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की अश्लील वीडियो बनाने वाले नाबालिग छात्र की जमानत याचिका, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला

सीताराम येचुरी ने कही ये बड़ी बात

CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा 2010 के बाद पश्चिम बंगाल में जारी किए गए सभी OBC प्रमाणपत्रों को रद्द करने के फैसले पर कहा, “हमने यह फैसला सुना है लेकिन इसके पीछे के कारण क्या है उसे पढ़ने के बाद ही हम कुछ कह सकते हैं। फैसले को पूरा पढ़ने के बाद ही हम कुछ कह सकते हैं।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।