Panchayat Season 3
Panchayat Season 3: अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘पंचायत’ के तीसरे सीजन का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। इसे लेकर लंबे वक्त से तगड़ा बज भी बना हुआ है। इस वक्त फिल्म की स्टार कास्ट जोरों-शोरों से फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। वहीं हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए नीना गुप्ता ने अपनी शूटिंग को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
एक्ट्रेस ने बताया कि सीरीज के एक्टर्स के शेड्यूल अलग होने के चलते उन्हें गर्मियों में शूटिंग करनी पड़ी। ऐसे में एक दिन जबरदस्त गर्मी में शूटिंग करने की वजह उन्होंने शिकायत करना शुरू कर दिया था। नीना गुप्ता ने आगे बताया कि जब मैं काम कर रही होती हूं सबसे ज्यादा खुश होती हूं। अगर काम अच्छा है तो मुझे उस समय रेत, 47 डिग्री गर्मी की फिक्र नहीं होती।
वहीं नीना ने एक सीन के बारे में बताते हुए कहा कि एक शॉट में मैं तेज धूप में खड़ी थी। और डायरेक्टर ने साउंड, एक्शन कह दिया। इसके बाद छाते हटा दिए गए। लेकिन शॉट शुरू होने में थोड़ा समय लगा गया, मैं धूप में जल रही थी। मैंने खुद से शिकायत कर रही थी। तब मैंने कहा- ‘ये क्या है?
Panchayat Season 3: नीना ने आगे बताया कि उन्हें जल्द ही ये समझ में आ गया कि बचना कोई हल नहीं होता है। उन्हें सीन करना ही होगा। चिलचिलाती गर्मी में शूटिंग करने पर उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा था। वैसे बता दें कि नीना जल्द ‘पंचायत 3’ में नजर आने वाली हैं, जो 28 मई को रिलीज होगा।