खेतड़ी खदान हादसे में एचसीएल अधिकारियों की ओर से मामला दर्ज

खेतड़ी खदान हादसे में एचसीएल अधिकारियों की ओर से मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - May 16, 2024 / 07:30 PM IST,
    Updated On - May 16, 2024 / 07:30 PM IST

जयपुर, 16 मई (भाषा) हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) ने खेतड़ी खदान हादसे के सिलसिले में पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

नीम का थाना जिले के खेतड़ी में एक खदान में मंगलवार को हुए हादसे में कंपनी के मुख्य सतर्कता अधिकारी की मौत हो गई थी।

पुलिस उपाधीक्षक (खेतड़ी) जुल्फीकार अली ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस संबंध में कंपनी के अधिकारी की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि जांच से मामले में लापरवाही और दोषी के बारे पता चल पायेगा।

खेतड़ी के थानाधिकारी भंवरलाल ने बताया कि कंपनी की ओर से लिफ्ट का तार टूटने से अधिकारी की हुई मौत के संबंध में बुधवार को मामला दर्ज करवाया गया था। उन्होंने कहा कि जांच से वास्तविक कारणों और लापरवाही का खुलासा हो पायेगा।

उन्होंने बताया कि हादसे में घायल 14 कर्मियों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में जारी है। आठ घायलों का उपचार जयपुर में चल रहा है।

खदान में मंगलवार रात यह हादसा उस समय हुआ जब करीब आठ बजे निरीक्षण के दौरान केबल टूटने से लिफ्ट नीचे गिर गई और उसमें सवार 15 व्यक्ति फंस गए थे। इस हादसे में मुख्य सतर्कता अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडे की मौत हो गई थी।

कई घंटे चले बचाव अभियान में बुधवार दोपहर तक चौदह अन्य लोगों को बाहर निकाल लिया गया। इन्हें अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।

भाषा कुंज पृथ्वी

राजकुमार

राजकुमार