Mallikarjun Kharge on PM Modi : ‘उनको गांधी के बारे में पिक्चर देखने के बाद पता चला’..! मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, जानें क्या कहा ऐसा
Mallikarjun Kharge on PM Modi: 'He came to know about Gandhi after watching a picture'..! Mallikarjun Kharge targeted PM Modi, know what he said
Mallikarjun Kharge on PM Modi
Mallikarjun Kharge on PM Modi : नई दिल्ली। छ: चरणों का मतदान हो चुका है अब केवल सातवे चरण का मतदान मचा है। एक तरफ जहां पीएम मोदी जनसभाओं में ‘इंडिया’ गठबंधन पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे है तो वहीं कांग्रेस भी पीएम मोदी पर हमला बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। पीएम मोदी द्वारा दिए गए महात्मा गांधी के बयान पर भी अब राजनीति शुरू हो गई है।
Mallikarjun Kharge on PM Modi : कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,’पीएम मोदी ने सारी दुनिया को ये बताया की उनको गांधी के बारे में पिक्चर देखने के बाद पता चला। हंसी आती है, गांधी जी को सारी दुनिया जानती है। UN से लेकर हर जगह वो हैं। गांधीजी दुनिया में लोगों की प्रेरणा हैं। अगर महात्मा गांधी के बारे में मोदीजी को पता नहीं तो संविधान के बारे में भी पता नहीं होगा!’
खरगे ने आगे कहा,’ये चुनाव हमेशा याद रखा जाएगा। जाती-धर्म-वर्ग छोड़कर पूरा देश संविधान को बचाने के लिए सामने आया है। हमने मुद्दों पर वोट मांगा है। पीएम मोदी के 15 दिन के भाषण में 232 बार उन्होंने कांग्रेस का नाम लिया। 700 बार मोदी का नाम लिया, 573 इंडिया गठबंधन का नाम लिया। लेकिन बेरोजगार शब्द एक बार भी अपने भाषण में नहीं लिया। पीएम ने 421 बार मंदिर-मस्जिद बारे में बात की और 224 बार पाकिस्तान की बात की है।’
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में दावा करते हुए कहा था कि दुनिया को महात्मा गांधी के बारे में फिल्म बनने के बाद पता चला। जब सोशल मीडिया पर उनका ये बयान वायरल हो गया, जिसके बाद विपक्ष ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं।

Facebook



