कप्पन की गिरफ्तारी के बाद से उनसे बात नहीं हुई : पत्नी

कप्पन की गिरफ्तारी के बाद से उनसे बात नहीं हुई : पत्नी

  •  
  • Publish Date - November 9, 2020 / 02:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

तिरुवनंतपुरम, नौ नवंबर (भाषा) हाथरस जाने के क्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन की पत्नी ने सोमवार को मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन से मामले में हस्तक्षेप की मांग की और कहा कि गिरफ्तारी के बाद से उनकी अपने पति से बात तक नहीं हो सकी और कप्पन की सेहत को लेकर चिंतित हैं।

कप्पन और तीन अन्य लोगों को पांच अक्टूबर को हाथरस जाने के दौरान मथुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इन सभी पर राजद्रोह और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। ये सभी आरोपी हाथरस में हुए कथित सामूहिक दुष्कर्म के बाद जान गंवाने वाली दलित पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे थे।

कप्पन की पत्नी ने संवाददाताओं से कहा, ” पिछले 36 दिनों से मेरी कप्पन से बात नहीं हुई। मुझे कुछ पता नहीं कि वह कहां हैं। यहां तक कि हमारे वकीलों को भी उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी गई। उन्हें मधुमेह है और हमें उनकी सेहत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मुख्यमंत्री को इस मामले में हस्क्षेप करना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि अब तक कप्पन ने किसी अदालत में जमानत अर्जी नहीं लगाई है।

कप्पन की पत्नी ने कहा, ”हमारी याचिका के बाद उच्चतम न्यायालय ने मेरे पति को अपनी मां से बात करने की अनुमति प्रदान की थी लेकिन मेरी उनसे अब तक बात नहीं हो सकी है। हमारे वकील उनसे मुलाकात नहीं कर पाए। उनके हस्ताक्षर के बिना हम जमानत याचिका भी दायर नहीं कर सकते। हमें उनकी सेहत की चिंता है।”

उन्होंने कहा, ” हमने कुछ खबरों में सुना कि कप्पन को कहीं से एक करोड़ रुपये मिले। लेकिन ऐसी अफवाहें फैलाने वालों ने इस तथ्य को नजरअंदाज कर दिया कि हमारा घर पिछले आठ साल से निर्माणाधीन है।”

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप