सवाई माधोपुर में हैड कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार
सवाई माधोपुर में हैड कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार
जयपुर, 21 अप्रैल (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को सवाई माधोपुर में एक पुलिस हैड कांस्टेबल को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
आधिकारिक बयान के अनुसार पुलिस थाना रवांजना डूंगर के हैड कांस्टेबल रणजीत सिंह को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसके खिलाफ दर्ज परिवाद को रफा-दफा करने की एवज में आरोपी द्वारा दस हजार रूपये रिश्वत मांगी जा रही है। एसीबी ने शिकायत के सत्यापन के बाद सोमवार को आरोपी रणजीत सिंह को दस हजार रुपए की राशि प्राप्त करते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
इसके अनुसार आरोपी से रिश्वत राशि बरामद हो चुकी है। मौके पर कार्यवाही जारी है।
भाषा पृथ्वी नरेश
नरेश

Facebook



