अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से हेड कांस्टेबल को टक्कर मारी, उपचार के दौरान मौत

अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से हेड कांस्टेबल को टक्कर मारी, उपचार के दौरान मौत

अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से हेड कांस्टेबल को टक्कर मारी, उपचार के दौरान मौत
Modified Date: July 3, 2024 / 08:59 pm IST
Published Date: July 3, 2024 8:59 pm IST

जयपुर, तीन जुलाई (भाषा) राजस्थान के टोंक जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक ने गश्त वाहन के साथ खड़े हेड कांस्टेबल को टक्कर मार दी। घटना में घायल हुए पुलिसकर्मी की उपचार के दौरान मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि हेड कांस्टेबल ने मंगलवार को जब अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर चालक ने पुलिसकर्मी को टक्कर मार कर घायल कर दिया और वहां से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक, उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

कोतवाली थानाधिकारी भंवरलाल वैष्णव ने बुधवार को बताया कि हेड कांस्टेबल खुशीराम बैरवा (35) और पुलिस वाहन चालक जीतराम मंगलवार शाम को श्मशान मोड़ पर खड़े थे।

 ⁠

उनके मुताबिक, हेड कॉन्स्टेबल खुशीराम बैरवा ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने हेड कॉन्स्टेबल खुशीराम को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर कर दिया और उसकी जयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई।

वैष्णव ने बताया कि बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर चालक जावेद को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा।

भाषा कुंज पृथ्वी नोमान

नोमान


लेखक के बारे में