स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अंगदान नीति की समीक्षा की |

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अंगदान नीति की समीक्षा की

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अंगदान नीति की समीक्षा की

:   Modified Date:  May 3, 2023 / 08:10 PM IST, Published Date : May 3, 2023/8:10 pm IST

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को अंगदान नीति की समीक्षा की और अधिकारियों को भारत में अंगदान एवं प्रतिरोपण को बढ़ावा देने के संबंध में नीतिगत सुधारों के लिए सर्वोत्तम अंतरराष्ट्रीय तरीकों से सीख लेने का निर्देश दिया।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मंडाविया ने स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार की उपस्थिति में यहां मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अंगदान एवं प्रतिरोपण की स्थिति की समीक्षा की।

बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 99वीं कड़ी में देश के नागरिकों से जीवन बचाने के लिए अंगदान के नेक काम के लिए आगे आने का आह्वान किया, जिससे देश में अंगदान को एक नयी गति मिली है।

भाषा जोहेब माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)