स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने राजस्थान के सांसदों से मुलाकात की

स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने राजस्थान के सांसदों से मुलाकात की

स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने राजस्थान के सांसदों से मुलाकात की
Modified Date: December 8, 2025 / 09:29 pm IST
Published Date: December 8, 2025 9:29 pm IST

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार को ‘टीबी मुक्त भारत’ के लिए राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने के अभियान के तहत राजस्थान के सांसदों से मुलाकात की।

यह बैठक विभिन्न राज्यों के सांसदों के साथ आयोजित बैठकों की श्रृंखला का हिस्सा थी, जिसका उद्देश्य भारत में टीबी के खिलाफ लड़ाई में सामूहिक नेतृत्व को मजबूत करना है।

मंत्री ने सांसदों से जिला स्तरीय कार्रवाई को मजबूत करने, नि-क्षय मित्रों का समर्थन करने और समय पर निदान एवं देखभाल सुनिश्चित करने के लिए समुदायों को संगठित करने में अग्रणी भूमिका निभाने का आग्रह किया।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘टीबी मुक्त भारत पहल इस बात का उदाहरण है कि कैसे राजनीतिक इच्छाशक्ति और जनभागीदारी मिलकर एक पुरानी जन स्वास्थ्य चुनौती को समाप्त कर सकते हैं।’

राजस्थान के सांसदों के साथ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भगीरथ चौधरी और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू संसद भवन एनेक्सी में आयोजित बैठक में शामिल हुए।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बैठक में टीबी उन्मूलन की दिशा में भारत की प्रगति में निर्वाचित प्रतिनिधियों की भूमिका को रेखांकित किया गया।

टीबी बीमारी से दुनिया भर में लाखों लोग प्रभावित होते हैं।

नड्डा ने कहा कि भारत में टीबी के मामलों में 2015 से 2024 के बीच 21 प्रतिशत की कमी आई है, जो वैश्विक दर से लगभग दोगुनी है। उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट के अनुसार देश में अब उपचार की सफलता दर 90 प्रतिशत है।

भाषा अविनाश दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में