मेघालय में स्वास्थ्य कर्मी कोविड-19 का टीका लगवाने को लेकर अनिच्छुकः अधिकारी

मेघालय में स्वास्थ्य कर्मी कोविड-19 का टीका लगवाने को लेकर अनिच्छुकः अधिकारी

मेघालय में स्वास्थ्य कर्मी कोविड-19 का टीका लगवाने को लेकर अनिच्छुकः अधिकारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: February 10, 2021 1:27 pm IST

शिलांग, 10 फरवरी (भाषा) मेघालय में स्वास्थ्य कर्मी कोविड-19 रोधी टीका लगवाने को लेकर ‘ अनिच्छुक ‘ हैं और अब तक सिर्फ 27 फीसदी कर्मियों ने टीका लगवाया है।

स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक अमन वार ने पीटीआई-भाषा से कहा कि पूर्वोत्तर राज्य को पहले चरण के टीकाकरण के लिए कोविशील्ड टीके की 35000 खुराकें मिली हैं।

उन्होंने कहा कि 33185 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया जाना था लेकिन सिर्फ 9017 कर्मियों ने टीका लगवाया है। टीके के प्रतिकूल प्रभाव का कोई मामला नहीं आया है।

 ⁠

आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक, पूर्वी खासी हिल्स जिला और री-भोई जिले में सबसे कम कर्मियों ने टीका लगवाया है।

वार ने स्वास्थ्य कर्मियों से अपील की कि वे बिना किसी डर के टीका लगवाएं।

उन्होंने कहा कि कई स्वास्थ्य कर्मी टीका लगवाने को लेकर अनिच्छुक हैं। कई तो अफवाहों के चक्कर में आ गए हैं।

वार ने कहा कि पहले चरण का टीकाकरण अभियान फरवरी के तीसरे हफ्ते में पूरा हो जाएगा।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश


लेखक के बारे में