केरल में कोविड की तीसरी लहर के मद्देनजर स्वास्थ्यकर्मियों को बच्चों की देखभाल का प्रशिक्षण

केरल में कोविड की तीसरी लहर के मद्देनजर स्वास्थ्यकर्मियों को बच्चों की देखभाल का प्रशिक्षण

केरल में कोविड की तीसरी लहर के मद्देनजर स्वास्थ्यकर्मियों को बच्चों की देखभाल का प्रशिक्षण
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: July 2, 2021 7:10 am IST

तिरुवनंतपुरम, दो जुलाई (भाषा) कोविड की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर केरल में विशेषज्ञ “शिशु देखभाल” प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है जो स्वास्थ्य कर्मियों को बच्चों और नवजात शिशुओं को गहन देखभाल उपलब्ध कराने के लिए तैयार करेगा। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में, मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में बाल रोग विशेषज्ञ (पीडियेट्रिशियन) और नर्सों को वहीं प्रशिक्षण दिया जाएगा और कार्यक्रम का तीन दिवसीय पहला चरण तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज एस ए टी अस्पताल में शुरू हुआ।

बाद में, ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम मेडिकल कॉलेजों के बाल रोग विभाग में विशेषज्ञों की पर्यवेक्षण में राज्य के अन्य जिलों में आयोजित किए जाएंगे।

 ⁠

मंत्री ने अपनी पोस्ट में कहा कि सरकार ऐसा कार्यक्रम लेकर आई है जो स्वास्थ्य कर्मियों को बच्चों को आपातकालीन एवं गहन देखभाल मुहैया कराने के लिए तैयार करेगा।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम स्वास्थ्य कर्मियों को आपातकाल, गहन देखभाल और नवजातों की देखभाल के क्षेत्र में काम करने के लिए आवश्यक कौशल प्राप्त करने में मदद करेगा।

जॉर्ज ने कहा कि अस्पतालों को भी बच्चों में कोविड और कोविड के बाद की जटिलाओं से निपटने के लिए भी तैयार किया जा रहा है और बच्चों के लिए बिस्तर, ऑक्सीजन प्रणाली, वेंटिलेटर और अन्य निगरानी उपकरणों को प्राप्त करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं जो बच्चों को किसी भी तरह के अतिरिक्त उपचार के लिए जरूरी हो सकते हैं।

भाषा

नेहा शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में