ज्ञानवापी वुजूखाना के सर्वे की मांग वाली याचिका पर सुनवाई टली
ज्ञानवापी वुजूखाना के सर्वे की मांग वाली याचिका पर सुनवाई टली
प्रयागराज (उप्र), आठ दिसंबर (भाषा) इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के वुजूखाना के एएसआई सर्वेक्षण की मांग वाली याचिका पर सुनवाई सोमवार को टाल दी और अगली तिथि 16 जनवरी, 2026 निर्धारित की।
न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल, वाराणसी की एक अदालत में वादियों में से एक राखी सिंह द्वारा दायर की गयी पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई कर रहे हैं।
उच्च न्यायालय ने कहा, “संबंधित पक्षकारों के वकीलों ने बताया कि इस मामले में उच्चतम न्यायालय में सुनवाई चल रही है जिसे देखते हुए इस मामले में सुनवाई टाली जाती है।”
यह पुनरीक्षण याचिका वाराणसी के जिला न्यायाधीश के 21 अक्टूबर, 2023 के आदेश को चुनौती देते हुए दायर की गई है। जिला न्यायाधीश ने एएसआई को ज्ञानवापी मस्जिद में वुजूखाना क्षेत्र (कथित शिवलिंग) का सर्वेक्षण करने का निर्देश देने से मना कर दिया था।
वाराणसी की अदालत में श्रृंगार गौरी की पूजा-अर्चना वाद में शामिल वादियों में से एक राखी सिंह ने अपनी इस पुनरीक्षण याचिका में दलील दी है कि न्याय हित में वुजूखाना क्षेत्र का सर्वेक्षण आवश्यक है क्योंकि इससे अदालत को निर्णय पर पहुंचने में मदद मिलेगी।
उनका यह भी कहना है कि वुजूखाना क्षेत्र का एएसआई से सर्वेक्षण इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि इससे संपूर्ण संपत्ति का धार्मिक चरित्र निर्धारित हो सकेगा।
एसआई वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर का पहले की सर्वेक्षण कर चुका है और वाराणसी के जिला न्यायाधीश को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। एएसआई ने वाराणसी के जिला न्यायाधीश के 21 जुलाई, 2023 के आदेश के तहत सर्वेक्षण किया था।
भाषा सं राजेंद्र
राजकुमार
राजकुमार

Facebook



